The Sayaji Baug Zoo in Gujarat’s Vadodara district has celebrated the second birthday of a hippopotamus, ‘Mangal’ on Saturday. Mangal and its mother Dimpy were given special ‘laddus’ and Celebrated the birthday by cutting the cake with pomp.
गुजरात के वडोदरा जिले में सयाजी बाग चिड़ियाघर ने शनिवार को एक दरियाई घोड़े का दूसरा जन्मदिन मनाया है। इस दरियाई घोड़े का नाम मंगल है। इस मौके पर मंगल और उसकी मां डिम्पी को विशेष 'लड्डू' खिलाए गए और केक काट कर धूमधाम के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया।
#Gujarat #Hippopotamus #OneIndiaHindi